75 साल में अपने इतिहास को पुनः गौरवमय बनने वाला देश इस धरती पर भारत ही है। हजार सालों की गुलामी और गैर धर्म का शासन झेलने के बाद अब भारत पुनः अपने वास्तविक रूप में आ रहा है। अपने ज्ञान और अध्यात्म से दुनिया को फिर से प्रभावित और परिवर्तित कर रहा है। वैसे तो भारत का जिक्र दुनिया भर में होता ही रहता है। पर दुनिया की नामी फॉर्चून मैगजीन में जिसकी बात हो, उसमें कुछ तो बात होगी हैं ना! 1947 में आजाद हुआ भारत ने बीते 75 सालों में कई कारनामे किए हैं, जिसके लिए दुनिया ने वह वह किया है पर इस बार UPI बनाकर दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
विश्वगुरु कहलाने वाला हिंदुस्तान वर्षों पहले बेरोजगारी, भूखमरी और गरीबी के लिए मशहूर हुआ करता था पर आज वो एड्वान्स तकनीकी का केंद्र बन रहा है। जिसका पहला उदाहरण मंगलयान था उसके बाद यूपीआई और भी बहुत से आविष्कार हैं। जिसे भारत से सीखने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और चीन जैसे देश जुगाड़ लगा रहे हैं। आज भारत दुनिया का ‘रियल टाइम पेमेंट’ का सबसे बड़ा मार्केट है। आईए जानते हैं क्या है यूपीआई ?
UPI का पूरा नाम है – Unified Payment Interface यह एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से आप अपने घर से कहीं भी और कभी भी अपने बैंक अकाउंट से मनी ट्रांसफेर कर सकते हैं। भारत में कहीं भी केरल, गुजरात, कश्मीर या असम कहीं भी। यूपीआई को बनाया है एनपीसीआई(NPCI) ने। जो भारत में सभी बैंक के एटीएम और उनके बीच होने वाले इन्टर बैंक ट्रांजेकसन को संभालता है।
यूपीआई काम कैसे करता है? ये आईएमपीएस (IMPS)यानि IMMEDIATE PAYMENT SERVICE SYSTEM पर काम करता है। इसका इस्तेमाल हम सब मोबाईल का नेट बैंकिंग एप इस्तेमाल करते समय करते हैं। क्या खास है इसमें? ये एप अन्य से अलग और सरल है। ये एप हर दिन हर समय काम करता है वीकेंड में भी। अब मान लीजिए संडे को आपको किसी को आपात स्थिति में हेल्प के लिए पैसे भेजने हैं आप कैसे भेजेंगे किसी अन्य एप पर लॉगइन कर जिसे पैसा भेजना है उसका नाम, बैंक डीटेल और ना जाने क्या-क्या भरना पड़ता है। पर यूपीआई में इतना ताम-झाम नहीं। उस व्यक्ति का यूपीआई आईडी अपने यूपीआई ऐप में लिखना है, कितना पैसा भेजना है वो भरो और आसानी से भेज दो पैसा जिसे भी जरूरत है। ना कोई बैंक डीटेल ना ही समय की बर्बादी। यूपीआई में भी पैसे भेजने की लिमिट है। एक बार में एक लाख रुपये भेज जा सकता है। ट्रांजेकसन फी भी 50 पैसे ही लगता है, ये तो बहुत कम है, है ना। मुझे भी ऐसा ही लगा था। पैसे भेजने के लिए आपको ज्यादा पैसा नहीं देना होगा। इसको कहते हैं जादू !